Saturday, April 19, 2025
Latest:
Jobs

NEET PG 2025 आवेदन आज से शुरू:15 जून को CBT मोड में होगी परीक्षा; 52 हजार सीटों पर होगा सिलेक्शन

Share News

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट यानी NEET PG रजिस्ट्रेशन का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 16 अप्रैल 2025 को natboard.edu.in पर जारी कर दिया है। ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, आज 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो ओपन कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स 7 मई को रात 11:55 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे करें आवेदन 18 मार्च को एग्जाम की ऑफिशियल डेट जारी हुई NBEMS ने 18 मार्च को NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी की थी। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि NEET PG 15 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। ऑफिशियल डेट जारी होने के ठीक एक महीने बाद आज आवेदन के लिए विंडो खोली जाएंगी। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्ट में होगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में NBEMS ने NEET PG में शामिल होने के लिए इंटर्नशिप पूरी होने की तारीख की घोषणा की थी। यह तारीख 31 जुलाई 2025 है। 52,000 सीटों के लिए परीक्षा देश भर में लगभग 52,000 पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों के लिए हर साल लगभग दो लाख MBBS ग्रेजुएट NEET PG देते हैं। पिछले साल पहली बार NEET PG एक शिफ्ट फॉर्मेट के बजाय दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। ये 11 अगस्त को हुई थी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक थी। NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को NEET UG 2025 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू हुए थे। NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन फीस भारत के बाहर एग्जाम सेंटर चुनने वालों के लिए फीस 9,500 रुपए है। ये खबर भी पढ़ें… JEE मेन्स के गलत सवालों पर NTA ने दिया जवाब: 90 में से 21 सवाल गलत होने का लगा था आरोप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और कोचिंग एक्सपर्ट्स के आरोपों का जवाब दिया है। दरअसल, JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कई लोगों ने आंसर की में कई गलतियां निकाली थीं। पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *