Nasha: ‘Raid 2’ से तमन्ना भाटिया का ‘नशा’ गाना हुआ रिलीज, जबर्दस्त हॉट डांसिंग मूव्स ने छुड़ाए फैंस के पसीने
Share News
रेड 2 का जबर्दस्त गाना ‘नशा’ कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इस गाने में तमन्ना भाटिया ने अपने हॉट डांसिंग मूव्स से सभी के दिलों को एक बार फिर से जीत लिया है, इस फिल्म से पहले तमन्ना ने ‘स्त्री 2’ में ‘आज की रात’ गाने में जमकर धमाल मचाया था।