Wednesday, April 16, 2025
crime

Namdhari Firing | हरियाणा में नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी, आठ लोग घायल

Share News
हरियाणा में नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। रविवार को नामधारी संप्रदाय के दो गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में जमीन विवाद को लेकर गुट ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।
जमीन विवाद के कारण हुई हिंसक झड़प
जानकारी के अनुसार, सिरसा के रानिया में 11 एकड़ जमीन को लेकर नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह बहस हिंसा तक पहुंच गई और दोनों गुटों के सदस्यों ने गोलियां चलाईं, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में से अधिकांश के पैर में गोली लगी है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जिला प्रशासन जमीन के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि जमीन का मालिक कौन है।
 

इसे भी पढ़ें: Siddheshwarnath Temple Stampede | बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल | Video

जांच जारी है
एसपी ने कहा, “स्थिति शांतिपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और घटना के वीडियो की जांच की जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Vinesh Phogat CAS Hearing: भारतीय पहलवान Vinesh Phogat के मामले में सुनवाई, सिल्वर मेडल को लेकर सस्पेंस

कांवड़ियों के समूहों के बीच झड़प
इससे पहले 2 अगस्त को हरियाणा के गुरुग्राम में ‘कांवड़ियों’ (भगवान शिव के भक्तों) के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। घटना सेक्टर 12 में हुई, जहां जलाभिषेक और डीजे प्रतियोगिता के मुद्दे पर झगड़ा शुरू हुआ। झड़प के दौरान एक समूह ने दूसरे समूह के लोगों को तलवारों से बुरी तरह घायल कर दिया। लाठी, डंडों और हथौड़ों से एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। झड़प के बाद छह लोग घायल हो गए, जिसके बाद सेक्टर 14 थाने के एसएचओ ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मिली जानकारी के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *