Mufasa Box Office day 6: ‘मुफासा’ के छठे दिन की कमाई से पिटा ‘बेबी जॉन’, शाहरुख-सलमान के मुकाबले का आया नतीजा
Share News
हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ की दहाड़ भी भारतीय बॉक्स ऑफिस भी तेजी से सुनने के मिल रही है। ‘मुफासा’ ने रिलीज के छठे दिन अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है। कलेक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘मुफासा’ की आंधी में बेबी जॉन उड़ गया है।