MS Dhoni: धोनी को लेकर बदले युवराज सिंह के पिता योगराज के सुर, पूर्व भारतीय कप्तान के निडर रवैये को सराहा
Share News
योगराज ने एक बार कहा था कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे, लेकिन अब पूर्व कप्तान के प्रति योगराज का नजरिया बदला है और उन्होंने मैदान पर धोनी के बुद्धिमता की सराहना की है।