Latest MPC: दशहरा-दिवाली की खुशी पर भारी पड़ी महंगाई; 100 रुपये/किलो टमाटर, होम लोन ईएमआई में कमी नहीं October 9, 2024 Share Newsबढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 में रेपो दरों में लगातार वृद्धि करते हुए इसे 6.50 प्रतिशत पर कर दिया था।