MP TET 2024 रिजल्ट जारी:नवंबर 2024 में दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा; पास हुए कैंडिडेट्स का जल्दी होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट यानी एमपी टीईटी 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ये परीक्षा 10 नवंबर 2024 को दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक हुई थी। ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की थी। ऐसे देखें रिजल्ट जल्द ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख जारी इसको पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके लिए तारीख और समय जल्द ही घोषित किया जाएगा। मध्यप्रदेश के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए ये सर्टिफिकेट जरूरी होता है। MP TET एलिजिबलिटी क्राइटेरिया जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को टोटल मार्क्स का 60% लाना जरूरी होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विकलांगता कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50% नंबर लाना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एग्जाम पैटर्न : ये खबर पढ़ें…. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से ग्रुप-4 के अंतर्गत आने वाले पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए 3 मई को रिटन एग्जाम होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : जारी नहीं ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें MPPSC ने लाइब्रेरियन की निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 57 हजार से ज्यादा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें