Latest MP News: हरदा में करनी सेना और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज के बाद पांच गिरफ्तार, हीरा खरीद से जुड़ा पूरा फसाद July 13, 2025 shishchk Share Newsपुलिस से झूमाझटकी और धमकी के बाद स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने बाईपास पर चक्का जाम कर दिया और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।