MP News: बुंदेलखंड की ‘शेरनियां’ बाघ के मुंह से खींच लाईं सहेली को, पंजे के नीचे दबा देख महिलाओं का खौला खून
Share News
पन्ना जिले के विक्रमपुर गांव में बाघ ने बकरी चराने गई महिला आशा पाल पर हमला कर दिया। साथ की महिलाओं ने पत्थर और लाठियां फेंककर बाघ को भगाया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन विभाग बाघ की तलाश और सुरक्षा में जुटा है।