Latest MP News: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई मादा चीता ‘नाभा’ की मौत, शिकार के प्रयास में आई थी गंभीर चोट July 12, 2025 shishchk Share Newsवन विभाग ने साफ किया है कि चीता नाभा की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि गंभीर हड्डी टूटने और आंतरिक चोटों की वजह से उसकी हालत बिगड़ती चली गई।