Latest MP BJP: ‘कुछ नेता कहते हैं मैं लाया, उन्हें मैं से फुर्सत नहीं’, बिना नाम लिए तोमर का सिंधिया पर हमला; वीडियो July 21, 2025 shishchk Share Newsमुरैना में एक कार्यक्रम के दौरान मप्र विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा। उन्होंने विकास कार्यों का श्रेय भाजपा सरकार को बताया, न कि किसी एक नेता को।