मैंगो विथ कोकोनट क्रश फ्लेवर देखने में जितना आकर्षक होता है, उससे कहीं ज्यादा लाजवाब इसका स्वाद होता है. इसे नारियल पानी, मलाई, आम (मैंगो) और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खास तरह से तैयार किया जाता है. क्वालिटी इतनी होती है कि दो लोग मिलकर भी खत्म नहीं कर पाते.