Jobs

MP फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती रद्द:17 साल बाद निकली थी विभाग में भर्ती; फीस वापसी के लिए करना होगा आवेदन

Share News

मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा विभाग में निकली फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती रद्द कर दी है। MPPSC ने 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए अनारक्षित कैटेगरी से 560/- रुपए जबकि आरक्षित कैटेगरी से 310/- रुपए फीस जमा कराई गई थी। आयोग ने अब ये पूरी भर्ती रद्द कर दी है। एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन में बदलाव का दिया हवाला आयोग ने नोटिस जारी कर भर्ती रद्द करने की जानकारी दी है। नोटिस में बताया गया है कि इन पदों में एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार ने 28 मार्च को नोटिस जारी कर बदलाव किया है। इसके चलते विज्ञापन रद्द किया गया है। फीस वापसी के लिए करना होगा आवेदन जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें एप्‍लीकेशन फीस वापस पाने के लिए आवेदन दर्ज करना होगा। इसके लिए 15 मई से 30 मई तक वेबसाइट पर लिंक लाइव होगा। कैंडिडेट्स को इस लिंक पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर फीस वापसी के लिए अप्‍लाई करना होगा। 17 साल बाद निकली थी भर्ती विभाग में लंबे समय से ऑफिसर पदों पर भर्ती नहीं निकली थी। इसे लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसमें खाली पड़े पदों और लोगों के जीवन से खिलवाड़ की शिकायत की गई। मामले में कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई और रिक्तियां भरने को कहा। इसके चलते 17 साल बाद विभाग में ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली थी। 120 पदों के लिए निकली थी भर्ती ये भर्ती कुल 120 पदों के लिए निकली थी। इसमें अनारक्षित के लिए 28 पद, एससी के लिए 16, एसटी के लिए 28, ओबीसी के लिए 38 जबकि EWS के लिए 10 पद थे। इसके लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक मांगे गए थे। ये खबरें भी पढ़ें… 1. JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट बने नितीश कुमार: कोरोना में ‘Reopen JNU’ आंदोलन किया, 16 दिन भूख हड़ताल की; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU के स्‍टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में नितीश कुमार ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है। नितीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर ABVP की शिखा स्वराज को हराया, जिन्हें 1,430 वोट मिले। वह आइसा-डीएसएफ (AISA-DSF) गठबंधन के उम्मीदवार थे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *