Monalisa: ‘परिवार ने मोनालिसा को गलत हाथों में साैंपा, वो सिर्फ…’, सनोज मिश्रा पर इस प्रोड्यूसर ने लगाए आरोप
Share News
वायरल महाकुंभ गर्ल मोनालिसा अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। उन्होंने कथित तौर पर एक फिल्म साइन की है, जिसका निर्देशन सनोज सिंह करेंगे। हालांकि, सनोज सिंह को लेकर जीतेंद्र नारायण सिंह के कुछ दावों ने सभी को चौंका दिया है।