Mohini Dey: मोहिनी डे की वजह से अलग हुईं एआर रहमान और सायरा बानो की राहें? पोस्ट कर उठाया सच से पर्दा
Share News
एआर रहमान के साथ ही उनकी टीम की सदस्य मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलगाव का एलान कर दिया। इसने नेटिजन्स की भौहें खड़ी कर दीं। हालांकि, अब खुद मोहिनी ने इन अफवाहों को संबोधित किया है।