Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

MIT में पहली बार भारतीय-अमेरिकन को प्रोवोस्ट का पद:अनंत चंद्रकसन 1 जुलाई से संभालेंगे पद; चेन्नई से मां के साथ अमेरिका गए, जानें पूरी प्रोफाइल

Share News

प्रोफेसर अनंत चंद्रकसन को MIT का नया प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय-अमेरिकन को यह पद मिला है। भारत के तमिलनाडु में जन्मे चंद्रकसन MIT में चीफ इनोवेशन एंड स्ट्रैटेजी ऑफिसर और डीन ऑफ इंजीनियरिंग हैं। 1 जुलाई से वो MIT को प्रोवोस्ट का पदभार ग्रहण करेंगे। MIT में प्रोवोस्ट के पद पर जो होता है वो इंस्टीट्यूट का एकेडमिक और बजट का चीफ होता है। 1994 में MIT जॉइन किया 1994 में अनंत चंद्रकसन ने MIT का डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस (EECS) जॉइन किया। 2006 से 2011 के बीच वो MIT की माइक्रोसिस्टम्स टेक्नोलॉजी लैबोरेटरीज के डायरेक्टर रहे और इसके बाद 2011 से 2017 तक डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस (EECS) हेड बनाए गए। EECS का हेड रहते हुए चंद्रकसन ने सुपर UROP नाम से रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया। यह रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स के लिए पूरे साल चलने वाला प्रोग्राम है। महिला स्कॉलर्स के लिए राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम शुरू किया। इसके अलावा StartMIT की भी शुरुआत की। इसके जरिए स्टूडेंट्स को उद्यमशीलता के बारे में बताया जाता है। 2017 में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन बने साल 2017 में अनंत चंद्रकसन को MIT के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का डीन बनाया गया। वो MIT के एनर्जी एफिशिएंट सर्किट्स और सिस्टम्स ग्रुप के भी हेड हैं। यहां अल्ट्रा-लो पावर बायोमेडिकल डिवाइसेज, एनर्जी एफिशिएंट प्रोसेसर्स, वायरलेस ऑथेंटिकेशन टैग्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाता है। इसी तरह के एक्सपेरिमेंट्स और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए उन्हें साल 2015 में नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग का सदस्य चुना जा चुका है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… ICC विमेंस वनडे बैटर्स में टॉप पर स्मृति मंधाना: वनडे में पहली डबल सेंचुरी जड़ी, RCB की महिला टीम को चैंपियन बनाया; जानें पूरी प्रोफाइल ICC की विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना को टॉप स्पॉट दिया गया है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वो टॉप पर पहुंची थीं। पांच साल बाद अब वापिस उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *