MI vs DSE: काना और खालिद की घातक गेंदबाजी से मेरठ इनवेडर्स ने डेस्प्रिंग ईगल्स को हराया, एजाज खोखर का अर्धशतक
Share News
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने एजाज खोखर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में डेस्प्रिंग ईगल्स की टीम 9.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 69 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।