MI से जीत पर शुभमन बोले- प्रसिद्ध ने खेल पलटा:सूर्या-तिलक के विकेट लिए, गिल के अहमदाबाद स्टेडियम में 1000 IPL रन पूरे
IPL 2025 के 9वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 196 रनों का टारगेट सामने रखा। वहीं दूसरी पारी में मुंबई 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने GT के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की सराहना की। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट लिए। उन्होंने 18 रन दिए और उनकी इकॉनमी 4.5 रही। इस मैच में गिल ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 IPL रन भी पूरे कर लिए। प्रसिद्ध की परफॉर्मेंस पर शुभमन ने कहा- प्लेयर ऑफ द मैच बने प्रसिद्ध कृष्णा
29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्रसिद्ध ने एक ही बार में चार ओवर फेंके। जब वह गेंदबाजी करने आए तब मुंबई 97/2 पर थी। और टीम को आखिरी नौ ओवरों में 100 रन की जरूरत थी। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवर में 2 विकेट लिए, लेकिन 34 रन खर्च कर दिए। गिल एक वेन्यू पर 1000 IPL रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट बैटर
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। गिल ने इस मैच में एक रिकॉर्ड बनाया। वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। गिल ने सिर्फ 20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। गिल किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले क्रिस गेल ने बेंगलुरु में 19 पारियों में यह कारनामा किया था। मैच में गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 63 रन बनाए। हार्दिक के 2 विकेट, सूर्यकुमार के 48 रन पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए, उन्होंने 29 रन दिए। अगली पारी में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 171.42 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए। MI और GT के अगले मुकाबले
गुजरात टाइटंस का अगला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मुंबई इंडियंस का अगला मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी बाजपाई स्टेडियम में खेला जाएगा। ————————————— स्पोर्ट्स के ये खबर भी पढ़े- पंड्या के डायरेक्ट हिट पर तेवतिया रनआउट: प्रसिद्ध की बाउंसर सूर्या के हेलमेट पर लगी, मोमेंट्स-फैक्ट्स IPL-18 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। अहमदाबाद स्टेडियम में ओपनर साई सुदर्शन के 63 रन की बदौलत GT ने MI को 197 रन का टारगेट दिया। पढ़े पूरी खबर-