Technology

MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म और एस्टर ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन लॉन्च:SUV में डिजिटल ब्लूटूथ की शेयरिंग सहित 75+ कनेक्टेड फीचर्स, कीमत ₹13.44 लाख से शुरू

Share News

JSW MG मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में दो SUV एमजी हेक्‍टर का स्‍नोस्‍टॉर्म एडिशन और एस्‍टर का ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दोनों SUV के स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लिमिटेड समय के लिए मार्केट में उतारा है। एमजी हेक्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म एडिशन को डुअलटोन प्रिसटाइन व्हाइट और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्‍स-शोरूम शुरुआती कीमत 21.59 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन को ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपए रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *