Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Technology

MG विंडसर EV का नया टीजर जारी:पानी और पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखी कार; 11 सितंबर को लॉन्चिंग, कर्व ईवी से रहेगी टक्कर

Share News

JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) विंडसर का नया टीजर जारी किया है। JSW और MG की पार्टनरशिप में ये भारत में पहली कार होगी। कंपनी कार को भारत की पहली इलेक्ट्रिक CUV कह रही है। हाल ही में विंडसर की लॉन्च की तारीख (11 सितंबर) की घोषणा की गई थी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम हो सकती है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के नीचे रखा जाएगा। MG की नई EV को कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, XUV400 से कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कार को पानी, पहाड़ों और कच्चे रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस को दिखाता है। सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी दिखाया गया है। मतलब, कार कई लग्जरी फीचर के साथ भारतीय मार्केट में उतरने वाली है। विदेश में दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, 460km तक की रेंज
ये कार इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से बेची जाती है। इसके इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसे क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है: यह फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है जो 134hp प्रोड्यूज करती है। ये ईवी 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ लगभग 4.3 मीटर लंबी है। यह MPV की तरह दिखाई देती है, लेकिन यह केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगी। कंफर्ट फीचर्स : इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी जा सकती है
कंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कह रही है। कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर मिल सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग के साथ ADAS मिल सकता है
कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *