Friday, July 18, 2025
Latest:
crime

Meghalaya Honeymoon Murder : क्या सोनम ने कबूला पति राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म? जानें पूरे केस पर पुलिस ने क्या कहा?

Share News
मेघालय हनीमून हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने बुधवार को कहा कि सोनम रघुवंशी के अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या में शामिल होने की ‘प्रबल संभावना’ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है। मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या की बात सोनम द्वारा कबूल किए जाने की खबरों को खारिज करते हुए ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने कहा कि सार्वजनिक डोमेन में मौजूद जानकारी ‘पुख्ता’ ​​नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज संदिग्धों को अदालत में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हमें उनसे पूछताछ करने का समय नहीं मिला। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह (सोनम रघुवंशी) इसमें शामिल है। लेकिन इसकी पुष्टि करना अभी मुश्किल है, क्योंकि जांच लंबित है।”
 

इसे भी पढ़ें: कुंभ मेले में भगदड़ के बाद यूपी के सीएम से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? BJP पर सिद्धारमैया का पलटवार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और पुलिस जल्द ही जानकारी साझा करेगी। उन्होंने कहा, “हम अभी शुरुआती चरण में हैं। जैसे ही हमें कोई नई जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे। अभी जो भी जानकारी (सार्वजनिक डोमेन में) है, वह पुख्ता नहीं है।” एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सियएम ने आगे बताया कि अब चूंकि आरोपियों को शिलांग लाया गया है, जहां कथित तौर पर हत्या हुई थी, इसलिए गहन जांच शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास सोनम रघुवंशी के अपराध में शामिल होने के बारे में पर्याप्त जानकारी है। सियएम ने मीडिया से कहा, “हम अभी आरोपी को यहां लेकर आए हैं। अब गहन जांच शुरू होगी। हमारे पास उसकी संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। पूरी तस्वीर के बारे में – उसकी संलिप्तता कितनी थी और उसने क्या किया – यह सब बाद में पता चलेगा।” उन्होंने कहा, “हमारे साक्ष्यों से पता चलता है कि वह इसमें बहुत अधिक संलिप्त है, लेकिन पूछताछ से तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी।”
 

इसे भी पढ़ें: कुंभ मेले में भगदड़ के बाद यूपी के सीएम से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? BJP पर सिद्धारमैया का पलटवार

राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ हैं और अगर उनकी बहन इस मामले में दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह घोषणा भी की कि उनके परिवार ने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं और उसे सजा दिलाने के लिए राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से वह खुद कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अचानक राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचे गोविंद, राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोए। यह पूछे जाने पर कि क्या दोषी पाए जाने पर सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए, गोविंद ने संवाददाताओं से कहा,‘‘बिल्कुल, अगर सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे सीधे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं खुदअदालत में राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से पैरवी के लिए वकील नियुक्त करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सच के साथ हूं। राजा रघुवंशी के परिवार ने एक बेटा खोया है। मैंने परिवार से माफी मांग ली है। हमारे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ दिया है।
 गोविंद ने कहा कि अब वह खुद को राजा रघुवंशी के परिवार का सदस्य मानते हैं और उनके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बहरहाल, सोनम और मामले के एक अन्य प्रमुख आरोपी राज कुशवाह के कथित प्रेम संबंधों को उन्होंने नकार दिया। गोविंद ने कहा, ‘‘राज, सोनम को हमेशा दीदी बोलता था। सोनम ने मेरे घर में मुझे और राज को एक साथ बिठाकर राखी बांधी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज हमारा कर्मचारी मात्र था। वह हमारे दफ्तर में दो-तीन साल से काम कर रहा था। वह दफ्तर का प्रबंधन और ग्राहक संभालता था। गोविंद ने दावा किया कि मामले के तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी का राज कुशवाह से पुराना संबंध है।
 उन्होंने कहा, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरी बहन सोनम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं, लेकिन जो सबूत सामने आ रहे हैं, उनसे मुझे 100 प्रतिशत पता है कि इस वारदात को उसी ने अंजाम तक पहुंचवाया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण से पहले सोनम ने पहला फोन कॉल गोविंद को ही किया था। गोविंद ने कहा, ‘‘फोन कॉल के दौरान वह फूट-फूट कर रो रही थी और बेहद घबराई हुई थी। मैंने खुद पुलिस को सूचना देकर उससे आत्मसमर्पण कराया।’’ 
उन्होंने बताया कि बाद में उत्तर प्रदेश में उनकी सोनम से उस वक्त केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। गोविंद ने कहा,‘‘इस मुलाकात के दौरान मेरी सोनम से ज्यादा बात नहीं हो सकी। उसने मेरे सामने अपना गुनाह नहीं कबूला।’’ उन्होंने कहा कि सोनम ने उन्हें बताया था कि हनीमून का टिकट राजा रघुवंशी की ओर से बुक कराया गया था और नव विवाहित दम्पति की केवल गुवाहाटी जाने की योजना थी। राजा रघुवंशी की पत्नी और उनके हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *