Meerut Building Collapse: दस जनाजे एक साथ उठते ही बैठा सबका कलेजा…रोया हुजूम; शवों का चेहरा देख गश खाकर गिरे
Share News
मेरठ की जाकिर कॉलोनी में रविवार शाम को हजारों की गमगीन भीड़। चारों ओर पसरा सन्नाटा। ठीक सात बजे कतार में रखे दस शव कंपकंपाते कंधों पर उठाए गए तो सन्नाटे को चीरती चीत्कार से सबका कलेजा बैठ गया। हर आंख के आंसू सूख गए।