Manmohan Singh: ‘फलस्तीन के लिए मनमोहन सिंह का समर्थन सराहनीय’, फलस्तीनी राजनयिक ने पूर्व PM को दी श्रद्धांजल
Share News
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए। इससे पहले देश-दुनिया के तमाम नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं फलस्तीनी राजनयिक अबेद एलराजेग अबू जाजर ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए उनके योगदानों को याद किया।