Mandsaur News: जिंदा बेटी का किया गोरनी कार्यक्रम, शोक पत्रिका भी छपवाई, किया धूप ध्यान, जानें पूरा मामला
Share News
युवती ने घर से बिना बताए प्रेम विवाह किया और जब पुलिस उसे वापस लाई, तो उसने परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया। इस घटना से आहत परिजनों ने रिश्तेदारों और समाजजनों को शोक पत्रिका भेजकर 300 लोगों के साथ यह आयोजन किया।