Makoya Fruit: इस फल में है कई औषधीय गुण, इसके पत्ते भी दवा से ज्यादा कारगर !
Share News
Makoya Fruit: जंगली फल मकोय, जिसे रसभरी के नाम से भी जानते हैं, सड़क किनारे और खेतों में खरपतवार के तौर पर उग आता है. हालांकि ये जंगली फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आइये जानते हैं इसके फायदे क्या-क्या हैं.