Mahendra Kapoor: ‘रामचंद्र कह गए सिया से’ सुनकर झूम उठे दिलीप कुमार, हर गाने के बाद हनुमान मंदिर जाते थे डैडी
Share News
पद्मश्री से सम्मानित गायक महेंद्र कपूर ने अपनी हिट फिल्मों के गीतों की सफलता का कभी भी जश्न नहीं मनाया। फिल्म के गानों की सफलता के बाद वह अपनी खुशी मंदिर जाकर अपने इष्टदेव के साथ साझा करते और वहीं बैठकर देर तक मंत्रों का जाप किया करते।