Maharashtra: ‘शिवसेना 90-100 सीटें जीत लेती अगर अजित पवार की NCP…’, शिंदे गुट के विधायक ने किया बड़ा दावा
Share News
महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन सरकार गठन की रुपरेखा बना रही है। इन सबके बीच घटक दल के नेताओं की तरफ से बयानबाजी का भी दौर जारी है। जिसमें शिंदे गुट के विधायक ने अजित पवार के एनसीपी को लेकर बड़ा दावा किया है।