Maharashtra: महाराष्ट्र में बीते पांच साल में तीन मुख्यमंत्री, दो बड़ी बगावत; 2019 से अब तक कितनी बदली सियासत?
Share News
विधानसभा की मौजूदा स्थिति का बात करें तो 288 सदस्यीय विधानसभा में 202 सदस्य सत्ता पक्ष के हैं। इनमें 102 भाजपा, 40 एसीपी, 38 शिवसेना और 22 अन्य छोटे दलों के सदस्य हैं।