Mahakumbh: ‘शंकराचार्य प्रामाणिक होने चाहिए, सपाई बसपाई या भाजपाई नहीं’; खास बातचीत में बोले स्वामी निश्चलानंद
Share News
देश में एक आतंकवादी को पुरी का नकली शंकराचार्य बनाकर घुमाया गया, आरएसएस के कार्यालय में ठहराया गया। शासनतंत्र का अराजकतत्वों को संरक्षण प्राप्त है। शंकराचार्य प्रामाणिक होने चाहिए, सपाई, बसपाई और भाजपाई नहीं। सबको पुरी के शंकराचार्य से डर लगता है।