Mahakumbh: महांकुभ में MP के भक्तों को बॉर्डर पर ही रोका, रीवा के चाकघाट में कई किमी लंबा जाम; देखें तस्वीरें
Share News
रीवा और प्रयागराज जिले की सीमा पर स्थित चाकघाट पर कई किमी लंबा जाम लगा है। यूपी प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाले भक्तों को रोक दिया है। लोग कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। वे न तो घर लौट पा रहे हैं और न ही महाकुंभ में जा पा रहे हैं।