Saturday, April 19, 2025
Latest:
crime

Madhya Pradesh: प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाने पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या

Share News
छात्र ने की आत्महत्या: मध्य प्रदेश के धार जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 10वीं के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उटावड़ गांव में हुई। नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिवार ने बताया कि मृतक सोमवार को एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था।
 

इसे भी पढ़ें: भारत विरोध में हद पार करने में लगा बांग्लादेश, PoK आतंकियों को फंडिंग करने वाले पूर्व मंत्री को किया रिहा

स्कूल प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ कार्रवाई की
छात्र के परिवार के अनुसार, परीक्षा के दौरान फोन के साथ पकड़े जाने पर स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि बाद में रात में परिवार उसे अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा पाया गया कि छात्र की मौत फांसी लगाने से हुई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के विरोध का देवेन्द्र फडणवीस ने बताया ड्रामा, संसद का समय बर्बाद करने का लगाया आरोप

छात्र की आत्महत्या पर स्कूल का बयान धार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राकेश यादव ने बताया कि प्री-बोर्ड गणित की परीक्षा के दौरान छात्र को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि प्रभारी शिक्षक ने फोन जब्त कर लिया और परीक्षा जारी रखने के लिए उसे नई उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई। यादव ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र ने स्कूल कार्यालय को सूचित किया कि वह अगले दिन अपने बड़े भाई को फोन वापस लेने के लिए लेकर आएगा।
 
हालांकि, सोमवार रात करीब 9 बजे स्कूल को छात्र के दुखद फैसले के बारे में पता चला। मृतक के रिश्तेदार गौरव रघुवंशी ने बताया कि स्कूल ने छात्र के परिवार को सूचित किया था कि उसे मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है। छात्र स्कूल से लौटा और किसी से बात नहीं की। रिश्तेदार ने बताया कि वह घर के एक कमरे में चला गया, जहां उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *