Madhavan In Film Test: फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन बने सरवनन, टीजर में मुश्किलों का सामना करते दिखे
Share News
हाल ही में फिल्म ‘टेस्ट’ का टीजर वीडियो जारी हुआ है। इसमें अभिनेता आर. माधवन मुख्य भूमिका में है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म में वह सरवनन नाम के व्यक्ति की भूमिका में हैं। जानिए, फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन का किरदार क्यों खास है?