Lovlina Borgohain: विनेश की तरह ओलंपिक के लिए वजन घटाएंगी लवलीना बोरगोहेन? मुक्केबाजी में नए फैसले ने चौंकाया
Share News
आईओसी ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा की घोषणा की। नए बदलाव के कारण लवलीना को या तो 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा या 80 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अपना भाग्य आजमाना होगा। लवलीना आईओसी के फैसले से हैरान हैं।