नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एलएलसी टेन10 में मंगलवार को भी चार मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले मैच में लखनऊ पैंथर्स का सामना वेंकटेश्वर लायंस से होगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से इन्वर्टिस सुपर किंग्स का सामना ब्रज वारियर्स से होगा।