LLC Ten-10: एलएलसीटेन-10 का उद्घाटन करेंगे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ब्रेट ली भी होंगे समारोह का हिस्सा
Share News
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर गायक स्वरूप खान अपनी गायकी से क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन पर दोगुना तड़का लगाएंगे। इसके बाद आईआईएमटी मेरठ इनवेडर्स और वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद के बीच लीग का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।