Laos: रक्षा मंत्री ने अमेरिका सहित तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
Share News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में आयोजित 11वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम योंग ह्यून, अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन-तृतीय और न्यूजीलैंड की समकक्ष जूडिथ कॉलिन्स से मुलाकात की।