Ladakh: पूरी तरह से उजाड़ दिखता है चीन का डेमचोक में बसाया नया गांव, LAC पर फोन में आता है चीनी टावर का सिग्नल
Share News
पिछले दिनों अमर उजाला ने सेना के एक वरिष्ठ अफसर से अनुरोध किया था कि डेमचोक को आम भारतीय पर्यटकों के लिए खोला जाए, ताकि वहां लोग वहां तक जाएं और विकास परियोजनाओं को स्वयं देखें और लद्दाख की यादों को अपने दिल में संजो तक लौटें।