Entertainment

KRK का सलमान खान पर भड़काऊ बयान:राम मंदिर वॉच पहने सिकंदर प्रमोट कर रहे थे, कहा- मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहा है; पहले भी हुआ था विवाद

Share News

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। इन दिनों सलमान फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में एक प्रेस मीट रखी थी, जिस दौरान वो राम मंदिर स्पेशल एडिशन की वॉच पहने नजर आए थे। तस्वीरें सामने आने के बाद सेल्फ डिक्लेर्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान ने सलमान और उनके फैंस पर भड़काऊ बयान दिया है। कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लिखा है, उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की सिकंदर देखकर उन्हें ईदी देना चाहते हैं। वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को. वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहा है। इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं। घड़ी की कीमत 35 लाख, मां और बहन ने तोहफे में दी सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि राम मंदिर एडिशन की ये खास वॉच उन्हें मां और बहन ने तोहफे में दी है। इस घड़ी में अयोध्या राम मंदिर के साथ भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है। जैकब एंड को. ब्रांड की इस स्पेशल वॉच की कीमत 34-35 लाख रुपए है। दुनियाभर में इस तरह की महज 49 वॉच ही उपलब्ध हैं। सलमान खान के अलावा अभिषेक बच्चन को भी इसे पहने हुए देखा जा चुका है। सलमान पर कमेंट कर केआरके को पड़ चुका है भारी बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है, जब केआरके ने सलमान खान के खिलाफ विवादित बयान दिया है। इससे पहले फिल्म राधे की रिलीज के समय भी केआरके ने फिल्म और सलमान खान पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सलमान खान की लीगल टीम ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कोर्ट में केआरके को हिदायत दी गई थी कि वो आगे कभी सलमान खान पर कमेंट न करें। सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को गजनी का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान, रश्मिका के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *