Latest Kohli vs Babar: विराट की बराबरी करने चले थे बाबर, बीच रास्ते गड्ढे में गिरे, पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी लताड़ा February 25, 2025 Share Newsबाबर ने अब तक 128 वनडे खेले हैं। इसकी 125 पारियों में उन्होंने 55.50 की औसत से 6106 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 158 रन की रही है।