Latest KKR vs RR: रियान पराग ने केकेआर के खिलाफ छह गेंदों पर जड़े छह छक्के, हेटमायर के साथ की शानदार साझेदारी May 4, 2025 Share Newsरियान ने एक ओवर में छह छक्के नहीं लगाए, लेकिन लगातार छह छक्के लगाने में सफल रहे। रियान ने 13वां ओवर डालने आए स्पिनर मोईन अली को निशाना बनाया।