KKR vs LSG Video: दिग्वेश राठी की बीसीसीआई को चुनौती! सुनील नरेन का विकेट लेकर फिर मनाया विवादित तरीके से जश्न
Share News
यह घटना सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब दिग्वेश ने सुनील नरेन को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दिल्ली के इस गेंदबाज ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया। हालांकि, इस बार उन्होंने मैदान पर लिखने का इशारा किया।