Sports

KKR के सीईओ ने IPL नियम बदलाव पर उठाए सवाल:कहा-120 मिनट का अतिरिक्त समय, 17 मई से लागू होना चाहिए था

Share News

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के बचे हुए लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पहले यह एक घंटा था।
कोलकाता का कहना है कि इसे IPL के दोबारा शुरू होने के साथ ही लागू किया जाना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो कोलकाता अभी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी रहती। IPL ने मंगलवार को दी बदलाव की जानकारी
मंगलवार को IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमांग अमीन ने सभी 10 टीमों को भेजे ईमेल में कहा है कि हाल ही के सीजन में बारिश के मौसम को देखते हुए IPL गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि 20 मई से सभी मैच शुरू करने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। पहले, मैच खेलने की शर्तों में बताया गया था कि लीग मैचों को शुरू करने के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध रहता था। प्लेऑफ मैचों में, यह समय 120 मिनट तक बढ़ा दिया गया था। अमीन के ईमेल के जवाब में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने खेल की शर्तों में संशोधन करने के निर्णय के समय पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या इसे IPL के फिर से शुरू होने के बाद पहले मैच यानी RCB Vs KKR से ही लागू किया जा सकता है। मैसूर ने ईमेल में कहा है कि हालांकि परिस्थितियों के अनुसार नियमों में ये मध्य-सीजन परिवर्तन आवश्यक हो सकते हैं, लेकिन इस तरह के बदलावों को लागू करने के तरीके में अधिक एकरूपता की उम्मीद की जा सकती है। RCB और KKR का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था
IPL भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद 9 मई को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद फिर से इसे 17 मई को शुरू करने का फैसला किया गया। पहला मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था। बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। इसके साथ ही केकेआर के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई। नियम पहले लागू होती तो KKR की उम्मींद
मैसूर ने कहा कि अगर 17 मई को RCB और KKR के बीच हुए मैच में दो घंटे का अतिरिक्त प्रावधान होता, तो पांच ओवर प्रति साइड का मुकाबला होने की संभावना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि जब IPL दोबारा शुरू हुआ, तब यह स्पष्ट था कि 17 मई को बेंगलुरु में होने वाले पहले मैच KKR Vs RCB में बारिश की ज्यादा संभावना थी। मौसम का पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल मैच धुल गया, बल्कि जो अतिरिक्त 120 मिनट का नियम अब लागू किया जा रहा है, वह अगर उस समय होता तो कम से कम 5 ओवर प्रति टीम का मैच हो सकता था। उन्होंने आगे कहा कि इस मैच के रद्द होने से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो गईं। इस स्तर के टूर्नामेंट में इस तरह के तदर्थ निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता उचित नहीं है। मुझे यकीन है कि आप समझ सकते हैं कि हम खुद को क्यों ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित मुंबई आज जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी:दिल्ली को रेस में बने रहने के लिए जीत चाहिए; सूर्या ऑरेंज कैप के करीब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 62 मैच खत्म हो चुके हैं। 5 टीमें नॉकआउट रेस से बाहर हो चुकी हैं, वहीं 3 ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। टॉप-4 के आखिरी स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दावेदार हैं, दोनों के बीच आज मैच होगा। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *