Sports

KKR की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे:₹23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर उपकप्तान बनाए गए; श्रेयस की कप्तानी में जीता था पिछला IPL

Share News

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के 18वें सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है। मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में बिके वेंकटेश अय्यर उप कप्तान बनाए गए हैं। टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 के सीजन में चैंपियन बनी थी, उन्हें इस बार ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। डिफेंडिंग चैंपियन KKR इस बार अपने होम ग्राउंड पर RCB के खिलाफ मैच से अभियान का आगाज करेगी। KKR के खिताब जीतने की वजह से ही इस बार का क्वालिफायर-2 और फाइनल भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही खेला जाएगा। अजिंक्य KKR के 9वें कप्तान
अंजिक्य रहाणे KKR के 9वें कप्तान होंगे। उनसे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस, दिनेश कार्तिक, ऑएन मॉर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। 8 पिछले कप्तानों में 2 ही प्लेयर टीम को ट्रॉफी जिता सके। गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में खिताब जीता। वहीं श्रेयस अय्यर ने 2024 में टीम को चैंपियन बनवाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने रहाणे को रिलीज कर दिया था
अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेले थे। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। रहाणे 2022 में भी KKR का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने तब 7 मैचों में 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे। उस सीजन वे एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे। रहाणे ने अब तक 185 IPL मैचों में 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 सेंचुरी और 30 फिफ्टी शामिल हैं। वेंकटेश अय्यर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर लगातार केकेआर टीम के साथ हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने पिछली बार वेंकटेश को भी रिलीज कर दिया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीद लिया। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश को दोबारा खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए। इस समय टीम में वेंकटेश ही सबसे महंगे प्लेयर हैं। IPL 2025 के लिए कोलकाता का स्क्वॉड अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), सुनील नरेन रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *