Kishor Kunal: आज कोनहारा घाट पर आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कर, पटना के इन इलाकों से गुजर रही शव यात्रा
Share News
Bihar News: सोमवार अहले सुबह से ही पटना के सायण निलयम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थी। किशोर कुणाल के चाहने वालों ने कहा कि हमलोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे।