Khan Family: ‘खानदान’ के साथ मलाइका के नए रेस्तरां पहुंचे सलीम खान, देखते ही स्वागत करने दौड़ पड़ीं अभिनेत्री
Share News
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हो चुका है। दोनों अब किसी रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन खुशी हो या गम, पूरा खान परिवार आज भी अभिनेत्री के साथ नजर आता है। यही इस परिवार की खूबी है।