Kerala: ‘पटाखे फोड़ते समय उस कमरे में गिरी चिंगारी, जहां…’, SP ने बताई केरल के दर्दनाक हादसे के पीछे की वजह
Share News
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के पास ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं।