Karmapa: दलाई लामा और करमापा के ‘दिल’ तो ज्यूरिख में मिल गए, लेकिन नई दिल्ली का कब होगा ह्रदय परिवर्तन?
Share News
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 14वें दलाई लामा और 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे की मुलाकात ने बौद्ध राजनीति में हलचल मचा दी है। करमापा 2017 में भारत सरकार से नाराज होकर अमेरिका चले गए थे और बाद में डोमिनिका की नागरिकता ले ली थी।