Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

K3G के रॉबी उर्फ विकास सेठी का निधन:नींद में आया कार्डियक अरेस्ट, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जैसे शोज में नजर आए थे

Share News

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है। एक्टर ने रविवार, 8 सितंबर को आखिरी सांस ली। एक्टर के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। कई बेहतरीन टीवी शोज के अलावा एक्टर सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी नजर आ चुके हैं। कुछ सालों पहले खबरें थीं कि आर्थिक तंगी के चलते एक्टर डिप्रेशन में हैं। हाल ही में आई टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 48 साल के एक्टर विकास सेठी को घर में सोते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इस दौरान घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। बताते चलें कि विकास ने NGO चलाने वालीं जान्हवी से शादी की थी, जिससे उन्हें जुड़वां बच्चे हैं। बताते चलें कि विकास सेठी टेलीविजन के पॉपुलर ड्रामा शोज क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, गीत हुई सबसे पराई, उतरन और ससुराल सिमर का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा एक्टर नच बलिए के चौथे सीजन में अपनी पत्नी जान्हवी के साथ पार्टिसिपेट कर चुके हैं। टीवी शोज के अलावा विकास सेठी साल 2001 की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड रणधीर उर्फ रॉबी का रोल प्ले किया था। ये रोल विकास सेठी से पहले जॉन अब्राहम को दिया गया था। जॉन ने कम स्क्रीन टाइम होने पर फिल्म ठुकरा दी थी, जिसके बाद ये रोल विकास सेठी को मिला था। इसके अलावा विकास साल 2001 की फिल्म दीवानापन में भी नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उन्हें तेलुगु साइंस फिक्शनल फिल्म इसमार्ट शंकर में देखा गया था। विवादों में थी विकास सेठी की फिल्म विकास सेठी ने साल 2003 में रिलीज हुई इरोटिक फिल्म ऊप्स में लीड रोल निभाया था। फिल्म को दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूस किया था, हालांकि बोल्ड कंटेंट होने पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। बताते चलें कि विकास सेठी की पत्नी जान्हवी एक NGO चलाती हैं, जो मेंटल हेल्थ इशू पर काम करता है। विकास सेठी कई बार अपनी इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी के चलते भी चर्चा में रहे हैं। एक इंटरव्यू में विकास ने बताया था कि शादी से पहले वो और जान्हवी बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। एक दिन डिनर करते हुए विकास ने जान्हवी से अपनी मां से मुलाकात करवाने को कहा। अगले दिन जैसे ही वो उनकी मां से मिलीं, तो मुलाकात के बाद दोनों की शादी फिक्स कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *