JEE Main Topper List: जेईई मेन टॉपर लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम इस राज्य से; 14 ने हासिल किया 100% स्कोर
Share News
JEE Main Topper’s List: एनटीए ने बहुप्रतीक्षित जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल 14 छात्रों ने पेपर-1 में 100 फीसदी स्कोर हासिल किया है। इसमें एनसीआर औ यूपी के दो-दो छात्र शामिल हैं। टॉपर लिस्ट नीचे देख सकते हैं।