Sunday, April 6, 2025
Latest:
Jobs

JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्‍जाम:2 से 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा; एलिमिनेशन मैथड से बचाएं टाइम, सिली मिस्टेक से बचने के टिप्स

Share News

JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित करेगी। Btech और BE के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे। वहीं 9 अप्रैल को BArch और BPlanning के पेपर होंगे। JEE Mains 2025 परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइंस ऑप्शन एलिमिनेशन का इस्तेमाल करें एलिमिनेशन मैथड से आपका टाइम बचेगा और सही जवाब सिलेक्ट करने के आपके चांसेज बढ़ जाएंगे। बेहतर मार्क्स स्कोर करने के लिए जरूरी नहीं कि आप पूरा प्रॉब्लम सॉल्व करें। आप लॉजिक, कॉमन सेंस, मैथ्स और पैटर्न्स के जरिए गलत आंसर्स को एलिमिनेट कर सकते हैं। अपना जवाब वेरिफाई करने के लिए फिजिक्स में आप डायमेंशनल एनालिसिस, इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पीरियॉडिक ट्रेंड्स और मैथ्स में सब्स्टीट्यूशन इस्तेमाल कर सकते हैं। पिछले टॉपर्स के टिप्स पढ़ें… ये डॉक्यूमेंट्स एग्जामिनेशन सेंटर पर लेकर पहुंचे एग्जाम हॉल में ‘सिली मिस्टेक्स’ से बचें एग्जाम हॉल में अक्सर सोचते-समझते हुए भी कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बाद में भारी पड़ सकती हैं। एग्जाम देते हुए आपके पास टाइम लिमिटेड होता है। ऐसे में एक ही सवाल पर अटके न रहें। जिन सवालों को लेकर आप कॉन्फिडेंट हैं पहले उन्हें हल करें और मुश्किल लगने वाले सवालों को आखिर के लिए रखें। सभी इंस्ट्रक्शन्स को ध्यान से पढ़ें ताकी ओएमआर शीट्स भरने में कोई गलती न हो। इसी के साथ सेक्शन्स स्किप करने से भी बचेंगे। शांत रहें, पैनिक न करें। पानी पीते रहें और एंग्जायटी होने पर लंबी-गहरी सांसे लें। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाएं:एडमिट कार्ड के अलावा कोई दूसरा पेपर साथ न रखें, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें एग्जाम देने जाने वाले स्टूडेंट्स अक्सर नर्वस हो जाते हैं कि कहीं एग्जाम सेंटर को लेकर कोई गड़बड़ी न हो जाए। पूरी खबर पढ़ें… 2. एग्जाम के दिन क्या करें- क्या न करें:लाइट ब्रेकफास्ट करें, वेबसाइट चेक करते रहे- लास्ट मिनट चेंज हो सकता है एग्जाम सेंटर हमारे देश में हर सीजन एग्जाम सीजन है। कभी बोर्ड एग्जाम तो कभी कोई प्रतियोगी परीक्षा लगी ही रहती है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *